अभिनेता अरुण बाली का 79 की उम्र में हुआ निधन, इस खतरनाक बीमारी के थे शिकार

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के हिट अभिनेता अरुण बाली का हुआ निधन. अरुण बाली कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुके थे. फिल्मों और टीवी शोज में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जितने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण बाली 79 वर्ष की आयु में सबको अलविदा कह गए है. अरुण बाली कई दिनों से बीमार की वजह से अस्पताल में भर्ती थे.

इस खतरनाक बीमारी के थे शिकार- अरुण बाली की बेटी के मुताबिक वे मियासथीनिया ग्रेविस नाम की एक खतरनाक बीमारी के शिकार थे. इस बीमारी के शिकार इंसान के नर्व्स और मसल्स के बीच एक बैरियर उत्पन हो जाता है. अरुण बाली के अचानक निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फ़ैल चुकी है. उनके चाहने वाले और कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

इन फिल्मों में कर चुके थे काम- 90 को दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता अरुण राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, थ्री इडियट्स जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके थे. इसके अलावा वे पानीपत और मिर्जापुर वेब सीरीज में भी काम कर चुके थे.

Leave a Comment