अभिनेत्री देबिना ने फ्लोंट किया बेबी बंप, दूसरी बार बनेगी माँ. टीवी अभिनेत्री देबीना बनर्जी एक बार फिर से माँ बनने जा रही है. वे आजकल अपनी सेकंड प्रेगनेंसी का लुत्फ़ उठाती हुई नजर आ रही है.

प्रेगनेंसी के दौरान भी देबीना बनर्जी पहले की तरह ग्लैमरस दिखाई दे रही है. हाल ही में अभिनेत्री देबीना बनर्जी ने काफ्तान सूट पहनकर अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.

फोटोज में देबीना ने नैकपीस और झुमकें पहने हुए नजर आ रही है. इस देसी लुक में देबिना बनर्जी बेहद क्लासि और खूबसूरत नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर फैंस देबीना के इस प्रेगनेंसी लुक को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे है.