तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सबसे पसंद किया जाने वाला फॅमिली कॉमेडी शो है. लेकिन अब कई सितारें इस शो का हिस्सा नहीं है. ये आइये जानते है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने वाले कलाकारों के बारे में. तारक मेहता का उल्टा चस्मा टीवी शो के किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है. लेकिन अब ये सितारें शो छोड़ चुके है.

शो में टप्पू का रोल करने वाले राज अनादकत इस शो को छोड़ चुके है. 9 साल तक उन्होंने ये रोल निभाया था.

नेहा मेहता शो को छोड़ने के बाद गुजरती फिल्मों में काम कर रही है. उन्होंने 12 साल तक शो में काम किया था.

बावरी का रोल करने वाली मोनिका भदोरिया शो छोड़ने के बाद ट्रेवलिंग में बिजी है.

शो में सोनू भिड़े का रोल करने वाली निधी भानुशाली भी शो छोड़ चुकी है.

झील मेहता ने शो में 9 साल तक काम किया था. शो छोड़ने के बाद वे स्टडी में बिजी हो चुकी है.

8 साल तक टप्पू का रोल करने वाले भव्या गाँधी भी शो छोड़ चुके है.

रौशन सोढ़ी का रोल निभाने वाली दिलकुश रिपोर्टर भी शो छोड़ चुकी है.

शैलेश लोढ़ा ने भी हाल ही में शो छोड़ दिया है. रिपोर्वेट्स के अनुसार वे अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे.

दया बैन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी भी 2017 में शो छोड़ चुकी है. उन्होंने 2017 में मेटरनिटी लीव ली थी लेकिन फिर वे शो पर वापस नहीं लौटी.