जानिए हिना खान की खूबसूरत का राज. टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना सबकी चहेती बन चुकी है.

हिना खान की खूबसूरती का राज उनकी शानदार फिटनेस है. अपनी फिटनेस को बनाये रखने के लिए वे डैली जिम में पसीना बहाती है.


जिम वे हिना वेट लिफ्टिंग से लेकर किकबोक्सिंग भी करती है. एक्सरसाइज के अलावा हिना लो कार्बोहाइड्रेट और हाई प्रोटीन डाइट लेती है.

खूबसूरत और फिट रहने के लिए हिना खान घर का बना खाना ही खाती है. इसके अलावा हेल्दी रहने के लिए हिना ताजा फलों का सेवन भी करती है.