सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे की हुई मौत. सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे की उम्र 50 साल थी.

सागर पांडे जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे तभी उन्हें हार्टअटैक आया और मौके पर भी उन्होंने दम तोड़ दिया.

सागर पांडे की मौत की खबर सुनकर सलमान ने बेहद ही इमोशनल होकर एक पोस्ट शेयर की. सागर बॉलीवुड फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भो बॉडी डबल का काम करते थे.

सागर सलमान के बड़े फैन थे और इसलिए उनकी तरह ही सागर ने भी शादी नहीं की थी. सागर के 4 भाई थे लेकिन वे अपने परिवार का पूरा खर्चा अकेले ही उठाते थे.

एक्टिंग का शौक रखने वाले सागर को फिल्मों में रोल न मिलने पर बॉडी डबल का काम करना शुरू कर दिया था.