39 साल की गौहर खान खुद को इन तरीकों से रखती है फिट, जानें सीक्रेट. गौहर खान टीवी इंडस्ट्री में बड़ी चर्चित अभिनेत्री है. इनका हॉट अंदाज फैंस को बड़ा पसंद है.

39 की हो चुकी गौहर खान अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी क्रेजी रही. वे अपनी बॉडी का खास ख्याल रखती है.

अपनी फिटनेस को बनाये रखने के लिए जिम में वर्कआउट पर खास मेहनत करती है. अभिनेत्री गोहर ने एक साक्षात्कार में बताया था की वे फिट रहने के लिए सुबहें दूध के साथ ड्राई फ्रूट्स भी खाती है.

इसके अलावा उन्हें रोटी खाना पसंद नहीं है और रात को वे जल्दी ही खाना खा लेती है. गौहर खान बॉडी को तंदुरुस्त रखने के लिए जंक फ़ूड से दूर रहती है.

गौहर खान के इंस्टाग्राम पर पर 8 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है जो उनकी फोटोज का इंतजार करते है.