Jio 5G Bands: आपके फोन के केवल इन्हीं बैंड्स पर चलेगा Jio 5G, जानिए आप भी. Jio 5G सर्विस शुरू कर दी गई है लेकिन फ़िलहाल 4 शहरों में ही चालू की गई है.

5G चलाने के लिए आपके पास 5G नेटवर्क सपोर्ट वाला फोन होना चाहिए. इसके अलावा जिओ 5G इंटरनेट कुछ ही बैंड्स पर काम करेगा.
jio 5G फोन में n28, n78 और n258 बैंड पर ही काम करेगा. अधिकतर स्मार्टफ़ोन में n28 और n78 बैंड देखने को मिलता है. लेकिन फिर भी आप फ़ोन की सेटिंग चेक कर लेवे.
आप स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशंस में जाकर भी बैंड्स के बारे में जानकारी ले सकते है. इसके अलावा आप स्मार्टफ़ोन के रिटेल बॉक्स पर भी बैंड्स के बारे में जानकारी ले सकते है.