स्मार्टफ़ोन में दिख रहा है ये साइन तो समझिए शुरू हो गई 5G सर्विस.
इंडिया में 5G इंटरनेट सर्विस शुरू हो चुकी है. ये टेक्नोलॉजी में एक नए युग की शुरुआत है.
इंडिया के कई शहरों दिल्ली, वाराणसी समेत टोटल 8 शहरों में 5G सर्विस चालू कर दी गई है.
कई लोगों के स्मार्टफ़ोन में 5G का सिग्नल भी नजर आने लगा है.
अगर आप 5G इनेबल सिटी में है तो आपके स्मार्टफ़ोन में 4G की जगह 5G लिखा हुआ दिखाई देगा.
फिर भी आपका फ़ोन 5G सिग्नल कैच नहीं कर पा रहा है तो एक बार सेटिंग जरुर चेक कर लेवे.
सबसे पहले स्मार्टफ़ोन के Connection ऑप्शन पर क्लिक करे और उस SIM कार्ड को सेलेक्ट करें जिस पर 5G चलाना है.
वहां आपको Preferred Network Type का ऑप्शन दिखाई देगा, जहाँ आप 5G के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
55 साल की उम्र में भी बेहद हॉट लगती है माधुरी
Learn more