कानों में इयररिंग्स की जगह ATM कार्ड पहना किम कार्दशियन ने.

फोटो सोर्से: गेटी इमेज 

आजकल हॉलीवुड रियलिटी स्टार किम कार्दशियन की अजीबोगरीब फोटोज वायरल हो रही है.

फोटो सोर्से: गेटी इमेज 

दरअसल किम ने अपने कानों में ATM कार्ड की तरह दिखने वाली चीज पहनी है.

फोटो सोर्से: गेटी इमेज 

ये खास इयररिंग्स बलेंसीआगा ब्रांड के है और इनकी कीमत करीब 34 हजार बताई गई है.

फोटो सोर्से: गेटी इमेज 

ATM कार्ड वाले इयररिंग्स पहनकर किम अपने एक शो के प्रोमोशन के लिए गई थी.

फोटो सोर्से: गेटी इमेज 

किम कार्दशियन की ये अजीबोगरीब स्टाइल देखकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया है.

फोटो सोर्से: इंस्टाग्राम  

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर किम से पूछा की क्या वे अपने कान से कार्ड को स्वाइप करेंगी?

फोटो सोर्से: इंस्टाग्राम 

इसके अलावा किम ने जो खूबसूरत बॉडीसूट पहना है वो गबाना ब्रांड का था.

फोटो सोर्से: इंस्टाग्राम 

बैकलेस ड्रेस में प्रियंका चौपड़ा ने दिखाई अपनी अदाएं