ये खास ड्रिंक पीकर खुद को फिट रखती है रश्मिका मंदाना, जानिए सीक्रेट.

Credit: Instagram/rashmika mandanna

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना आजकल फिल्मों से ज्यादा अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए छाई हुई है.

Credit: Instagram/rashmika mandanna

हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपना फिटनेस सीक्रेट भी शेयर किया था. वे जिम में पसीना बहाते हुए भी नजर आई थी.

Credit: Instagram/rashmika mandanna

इसके अलावा रश्मिका सुबह एक हेल्दी ड्रिंक लेती है जो उन्हें फिट रखने में बेहद हेल्प करता है.

Credit: Instagram/rashmika mandanna

इस खास ड्रिंक का नाम एप्पल साइडर विनेगर है जो रश्मिका रोजाना सुबह उठने के बाद पीती है.

Credit: Instagram/rashmika mandanna

रश्मिका ने बताया की एप्पल साइडर विनेगर उनकी स्किन टेक्सचर और स्किन की क्वालिटी ठीक करने में हेल्प करता है.

Credit: Instagram/rashmika mandanna

इसके अलावा रश्मिका स्किन को हेल्दी रखने के लिए भरपूर पानी पीती है साथ ही रोज 8 घंटे की नींद लेती है.

Credit: Instagram/rashmika mandanna

हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका बॉलीवुड फिल्म Goodby में नजर आई थी.

Credit: Instagram/rashmika mandanna

वायरल हुई रश्मिका मंदाना की ग्लैमरस तस्वीरें, देखिए फोटोज.