दिवाली से पहले ही RBI ने फिर से बढ़ाया रेपो रेट, लोन हुआ महंगा.
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के मुताबिक महंगाई पर काबू पाने के लिए रेपो रेट बढ़ाई गई है.
पिछलें महीने अगस्त में भी RBI ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी बढ़ोतरी की थी.
नई रेपो रेट 5.40 से बढ़कर अब 5.90 फीसदी हो चुकी है.
RBI के अनुसार दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने अपनी ब्याज दरें बढ़ाई है. इससे रुपये पर काफी दबाव बढ़ गया था.
रेपो दर बढ़ने का सीधा असर बैंक से लिए जाने वाले लोन और ईएमआई पर पड़ता है.
रेपो रेट में बढ़ोतरी होने से बैंकों की बोरोइंग कॉस्ट बढ़ जाएगी और इससे कर्ज महंगा हो जाएगा.
इसके अलावा होम लोन, ऑटो लोन और अन्य सभी तरह के लोन भी महंगे हो जाएंगे.