90 फीसदी तक गिरा बजाज फिनसर्व के शेयर का प्राइस
जिन लोगों के पास Bajaj Finserv के शेयर्स है वे बड़ी घबराहट में है. क्योकिं इस शेयर की कीमत करीब 90 फीसदी तक गिर चुकी है.
लेकिन आपको बता दे की ये शेयर की कीमत में गिरावट नहीं, बल्कि स्टॉक स्प्लिट है.
स्टॉक का स्प्लिट होने को कई लोग बोनस शेयर भी कहते हैं लेकिन दोनों का मतलब एक ही है.
शेयर का स्प्लिट होना ठीक वैसा ही है, जैसे कि 100 ग्राम की एक चॉकलेट को 50-50 ग्राम के दो हिस्सों में बाट देना.
फाइनेंस कंपनी बजाज फिनसर्व का शेयर के स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 14 सितंबर तय की गई है.
मंगलवार 13 को बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 1,786 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
हालांकि शेयर के स्प्लिट होने की घोषणा के बाद से ही इसमें अच्छी-खासी तेजी देखने को भी मिली थी.
टाटा मोटर्स करेगा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च
Read Story