एशिया कप खेलने के लिए दुबई में टीम इंडिया रुकेगी इस आलिशान होटल में.

भारतीय टीम अपना पहला मैच चिरपर्तिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के टीम दुबई में अलग अलग होटल में ठहरी हुई है.

टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई में पाम जुमैंरह रिसोर्ट में रुके हुए है.

भारतीय टीम पिछले साल T-20 वर्ल्डकप के समय भी इसी होटल में रुकी थी.

दुबई की इस आलिशान होटल में सभी तरह ही अत्याधुनिक सुविधाएँ मौजूद है.

इस होटल में एक शानदार व्यू पॉइंट भी है वहां से आप पूरा दुबई शहर देख सकते है.

इस आलिशान होटल में 162 कमरें है और कई शॉप्स भी मौजूद है.