बाजार में आई दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक, जानिए फीचर्स और कीमत.
सड़क पर दौड़ने वाली बाइक को अब आप हवा में भी उड़ने हुए देखने वाले है.
हवा में उड़ने वाली इस बाइक का नाम XTURISMO है. इसे जापान की कंपनी AERWINS Technologies ने बनाया है.
इस बाइक को आप एक बार में 40 मिनट तक हवा में उड़ा सकते है.
हवा में उड़ने वाली ये बाइक एक होवरबाइक है. हाल ही में अमेरिका में डेट्रॉइट ऑटो शो के दौरान इस बाइक का प्रदशन किया गया था.
इस होवरबाइक की स्पीड की बात करें तो ये 62 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ सकती है.
इस XTurismo होवरबाइक की कीमत की बात करें तो फिलहाल इसकी कीमत 6 करोड़ से भी ज्यादा है.
इस होवरबाइक को AERWINS Technologies की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ख़रीदा जा सकता है.
सेल में 50 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा iPhone 13
Read More