इन सितारों ने छोड़ा द कपिल शर्मा शो
कॉमेडियन कपिल का 'द कपिल शर्मा शो' को लोग बेहद पसंद करते है. इसमें काफी कॉमेडियन काम करते है.
लेकिन कई सितारें अब इस शो और कपिल का साथ छोड़ चुके है.
अब कपिल के खास दोस्त चन्दन प्रभाकर ने भी इस शो को छोड़ दिया है. वो खुद के लिए समय चाहते है.
इसके अलावा क्रष्णा अभिषेक भी फीस को लेकर इस बार शो में नजर नहीं आयेंगे.
सुनील ग्रोवर कपिल से मतभेद के बाद पहले ही इस शो से किनारा कर चुके है.
शानदार कॉमेडियन अली असगर भी अपने किरदार के साथ क्रिएटिव डिफरेंस को लेकर मतभेद की वजह से शो छोड़ चुके है.
सपना चौधरी ने बयां किया अपने अंदर छिपा हुआ दर्द
Learn more
इन सितारों ने छोड़ा द कपिल शर्मा शो